For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बस हादसे में पूर्व सैनिक के परिवार के 4 सदस्यों सहित 5 गंभीर, मुआवजे की मांग

08:34 AM Jul 15, 2024 IST
बस हादसे में पूर्व सैनिक के परिवार के 4 सदस्यों सहित 5 गंभीर  मुआवजे की मांग
Advertisement

पिंजौर, 14 जुलाई (निस)
गत 8 जुलाई को पिंजौर ब्लॉक के गांव डखरोग से कालका आ रही हरियाणा रोडवेज की दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस में सवार लगभग 50 से अधिक घायल यात्रियों में एक पूर्व सैनिक के परिवार के 4 सदस्यों सहित 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। भूपेंद्र सीमेंट वर्क्स यूनियन के सलाहकार रतन भूषण गर्ग ने सरकारी बस की दुर्घटना के बाद गंभीर घायलों को मुआवजा न देने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रायतन क्षेत्र के गरीब परिवारों की सरकार को कोई परवाह नहीं है। कई नेता और अधिकारी अस्पताल गए लेकिन घायलों के परिवार पर क्या बीती होगी, उस पर कोई विचार नहीं किया। रतन भूषण गर्ग ने सरकार से घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
उन्होंने कालका, पिंजौर क्षेत्रवासियों के साथ हर मामले में भेदभाव का आरोप भी लगाते हुए कहा कि गांव डखरोग निवासी लगभग 80 वर्षीय पूर्व सैनिक हेमराज अपनी वृद्ध पत्नी तारा देवी और दो जवान पोतों के साथ उक्त बस में पिंजौर की ओर आ रहे थे। तारा देवी की बुरी तरह से कुचली एक बाजू को काटना पड़ा है। पूर्व सैनिक का एक पोता बस के नीचे गीली मिट्टी में धंस गया था, उसे मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया। आईटीआई अप्रेंटिस कर रही एक लड़की की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। उसकी टांगें तक नहीं चल पा रहीं, सभी घायल अस्पताल में दाखिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×