मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

5 दिवसीय हरियाणवी सांग का होगा आयोजन : प्रवीण शर्मा

11:34 AM Oct 23, 2024 IST

बहादुरगढ़, 22 अक्तूबर (निस)
लाइनपार स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचन्द धर्मशाला समिति के सदस्यों की आम बैठक धर्मशाला परिसर में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणवीं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नवंबर में 5 दिवसीय हरियाणवीं सांग का आयोजन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और महासचिव सतीश शर्मा ने बताया कि 4 नवंबर से 8 नवंबर तक पंडित लख्मीचन्द के सुपौत्र पंडित विष्णुदत्त दर्शकों को विभिन्न किस्से रागिनी के माध्यम से सुनाएंगे।
5 दिवसीय हरियाणवीं सांग में पंडित विष्णुदत्त सत्यवान सावित्री, पूर्णमल,पदमावत, सेठ ताराचन्द और राजा नल के किस्से सुनाएगें। सांग के आयोजन को लेकर सभी सदस्यों से विचार-विमर्श कर एक कमेटी का गठन किया गया। बैठक के दौरान धर्मशाला का आधुनिकीरण किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में सरंक्षक पालेराम शर्मा, उपाध्यक्ष बलराम गौतम, सचिव हरिओम हरितेश, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, पंडित मामन राम, कृष्ण शर्मा, दीपक राज शर्मा, रमेश दीक्षित, पवन दीक्षित, रमेश कौशिक, मनोज भारद्वाज, अतर सिंह, संदीप पाराशर, बिल्लू पाराशर, मास्टर नन्द किशोर, नरेन्द्र शर्मा, सतीश शर्मा, सुरेश शर्मा और सुमेर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement