For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 5-दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन

07:30 AM Oct 22, 2024 IST
रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन
फरीदाबाद के रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि व स्टाफ। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 अक्तूबर (हप्र)
रतन इंस्टट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मनेजमेंट सेवली, पलवल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एआईसीटीई अटल प्रायोजित एडवांसिंग इन फैकल्टी स्किल्स इन इलेक्ट्रिकल व्हीकल एजुकेशन पर एक सप्ताह का फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने एफडीपी टीम को बधाई दी। विदाई सत्र में गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नरेश कुमार और डॉ रमन कुमार सैनी उपस्थित रहे।
आज के मुख्य वक्ता डॉ मुमताज अहमद खान, प्रोफेसर जामिया मिलिया इस्लामिया से रहे। पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विभिन संस्थानों के एक्सपट्र्स डॉ मुख्तियार सिंह, डॉ परस राम शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार डिमरी, डॉ मनीष सैनी और डॉ आशीष श्रीवास्तव के द्वारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल की कार्य शैली और उसमें लगने वाली बैटरी की क्षमता आदि के बारे बताया गया। डायरेक्टर डॉ श्याम सुंदर कौशिक और एफडीपी के कोऑर्डिनेटर डॉ रविंदर कुमार ने सभी प्रतिभागिओ को एफडीपी में उपस्थित रहने पर धन्यवाद कहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement