मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाढ़ पीडि़तों के लिए 5 करोड़ का बजट प्रस्तावित

08:43 AM Jul 18, 2023 IST
कैथल में सोमवार को बैठक में मौजूद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, अंग्रेज गुराया व अन्य। -हप्र

कैथल, 17 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के पूर्व प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि इस समय हरियाणा और पंजाब में कमेटी के सेवादारों की तरफ से लगातार सेवा दी जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में स्थित गुरुद्वारों से लंगर से लेकर दूध व अन्य राहत सामग्री दी जा रही है। अब कमेटी की तरफ से पूरे प्रदेश के गुरुद्वारा में बाढ़ पीडि़त किसानों के गुरुद्वारों में पनीरी लगाई जाएगी। इसके बाद इस पनीरी को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही बाढ़ पीडि़तों के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट कमेटी ने प्रस्तावित किया है। इस बजट से भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत का कार्य किया जाएगा। दादूवाल सोमवार को गुरुद्वारा नीम साहिब में आयोजित संगत समागम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वैसे तो कमेटी के सभी सदस्य अपनी सेवा में जुटे हैं, लेकिन सरकार ने तो अलग से सदस्यों को लेकर सब कमेटी बनाई है। इस पर वह नाराजगी जाहिर करते हैं। इसलिए हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एक ही रहनी चाहिए। इस मौके पर कमेटी के सदस्य अंग्रेज सिंह गुराया, गुरविंद्र धमीजा, बलविंद्र कौर, तेजेंद्र चीका, शिव शंकर पाहवा, गुरमीत सिंह, कंवलजीत सिंह अजनाला, गुरजिंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अमरिंद्र सिंह, देव सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
करोड़,पीड़ितोंप्रस्तावित