समाधान शिविरों में आई 5 शिकायतें, 3 का मौके पर निपटारा
कैथल, 30 अक्तूबर (हप्र)
डीसी डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में बुधवार को भी नगर परिषद कार्यालय, नगरपालिका कार्यालयों व बीडीपीओ कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान शिविर लगाकर आमजन की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान कुल 5 शिकायतें आई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
अन्य शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर परिषद कैथल में कुल 2 शिकायतें आई। इनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए।
नगरपालिका चीका में 2 शिकायतें प्राप्त हुई और दोनों का मौके पर ही समाधान किया गया। पूंडरी, कलायत, सीवन तथा राजौंद नगरपालिकाओं में कोई शिकायत नहीं आई। वहीं, बीडीपीओ कार्यालयों की बात करें तो पूंडरी में एक शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका मौके पर ही निपटान किया गया। इसी प्रकार कलायत, कैथल, गुहला, सीवन, पूंडरी तथा ढांड बीडीपीओ कार्यालयों में कोई भी शिकायत नहीं आई।
बता दें कि जिला की प्रत्येक नगर पालिका और बीडीपीओ कार्यालयों व नगर निगम के दफ्तरों में प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आमजन की प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से जुड़ी शिकायतों को सुना जा रहा है और उनका मौके पर संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान भी किया जा रहा है।