Long Wait For E-Buses: सोनीपत-डबवाली रूट पर यात्रियों की कम संख्या ने बढ़ाई रोडवेज की चिंता
सोनीपत, 2 जनवरी (हप्र) : सोनीपत बस डिपो ने एक साल से बंद सोनीपत-डबवाली रूट (Long Wait For E-Buses) को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। परंतु रूट पर बस सेवा शुरू होने के एक माह बाद भी रोडवेज को यात्रियों की कमी खल रही है। सोनीपत से डबवाली के लिए अपेक्षाकृत पर्याप्त यात्री मिल रहे हैं, लेकिन डबवाली से वापस सोनीपत आते वक्त बस में नाममात्र के संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं।
ऐसे में रोडवेज विभाग ने यात्रियों की संख्या को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके अंतर्गत विभिन्न डिपो से संपर्क कर यात्रियों के कम होने के कारणों पर मंथन किया जा रहा है। इंस्पेक्टर स्तर के रोडवेज अधिकारी अन्य डिपो के बस टाइम टेबल का भी मंथन कर रहे हैं।
Long Wait For E-Buses : -डबवाली सहित विभिन्न डिपो से संपर्क कर मंथन में जुटा रोडवेज
बता दें कि सोनीपत रोडवेज द्वारा सोनीपत से डबवाली रूट पर बस सेवा शुरू की गई थी। यह बसें सोनीपत से गोहाना, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा से होते हुए डबवाली पहुंचती थी। परंतु यात्रियों की कमी की वजह से एक साल पहले इस रूट को बंद कर दिया गया था। जिसके कारण हिसार, फतेहाबाद, सिरसा जैसे जिलों से भी बस यातायात प्रभावित हुआ था परंतु नवंबर माह के अंतिम दिनों में रोडवेज विभाग ने उक्त रूट पर बस सेवा शुरू कर दी थी। रूट पर हर रोज दो बसें चलाई जा रही है। दोनों बसें डबवाली में ही नाइट स्टे करती हैं और फिर अगले दिन वापस डबवाली से सोनीपत पहुंचती है। परंतु एक बार फिर से रोडवेज को उक्त रूट पर पर्याप्त यात्री नही मिल पा रहे हैं।
परिवहन बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें
ग्रेप 4 की पाबंदियां हटने के बावजूद दिल्ली रूट के यात्रियों की समस्या बरकरार
वहीं दूसरी तरफ ग्रेप 4 की पाबंदियां हटने के बावजूद दिल्ली रूट पर यात्रियों की समस्या बरकरार है। क्योंकि अब तक दिल्ली रूट पर बीएस-4 श्रेणी की बसों को शुरू नहीं किया गया है। करीब 20 से 25 बसें नवंबर माह में ग्रेप-4 लागू होते ही दिल्ली रूट से हटा दी गई थी। ऐसे में सोनीपत बस अड्डे पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बसों की कमी खल रही है।
करीब 85 बसें बीएस-6 श्रेणी की
सोनीपत बस डिपो में करीब 85 बसें बीएस-6 श्रेणी की हैं जबकि बाकी बसें बीएस-4 श्रेणी की है। बीएस-4 श्रेणी की अधिकतर बसें किलोमीटर स्कीम के तहत रोडवेज बेडे में शामिल की गई है। सोनीपत बस डिपो में मौजूदा समय में करीब 126 बसें शामिल है।
Long Wait For E-Buses-2024 में सोनीपत डिपो पहुंचनी थी 5 बसें
प्रदूषण की वजह से लगने वाली पाबंदियों के मद्देनजर सोनीपत बस डिपो में 50 ई-बसें भी शामिल की जानी है। पहले चरण में 5 ई बसें सोनीपत बस डिपो में पहुंचनी थी। ई-बसों के लिए मुरथल में चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किया जा चुका है। बसों को जून माह में सोनीपत बस डिपो में पहुंचना था, लेकिन अब तक ई-बसें सोनीपत बस डिपो में नही पहुंच पाई है। जिसकी वजह से दिल्ली जैसे रूटों पर बस यातायात भी प्रभावित है।
सोनीपत से डबवाली रूट पर बस सेवा शुरू की गई थी। परंतु बस सेवा शुरू हुए करीब एक माह बीत जाने के बावजूद डबवाली साइड से पर्याप्त यात्री बस में सफर नही कर रहे हैं। इसके लिए रोडवेज इंस्पेक्टर विभिन्न डिपो प्रबंधकों से संपर्क करके परिस्थितियों को सुधारने की कवायद में जुट गए है। जरूरत पड़ने पर रूट पर चलने वाली बसों की टाइमिंग भी चेंज की जा सकती है।
सुरेंद्र, एसएस, सोनीपत बस डिपो