For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गैंगस्टर डोगरा की हत्या में 5 गिरफ्तार

07:16 AM Mar 09, 2024 IST
गैंगस्टर डोगरा की हत्या में 5 गिरफ्तार
Advertisement

मोहाली, 8 मार्च (हप्र)
एयरपोर्ट रोड पर एक मॉल के बाहर जम्मू के कुख्यात गैंगस्टर राजेश डोगरा उर्फ मोहन झीर की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में मोहाली पुलिस ने पांच गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है। राजेश डोगरा की हत्या 4 मार्च को दोपहर साढे 12 बजे के आसपास हुई थी। तीन गाड़ियों मेंं आए हमलावरों ने राजेश डोगरा पर 25 राउंड फायर किए थे। हमलावरों में जम्मू पुलिस के दो सस्पेंड मुलाजिम भी शामिल हैं। हमलावरों में अनिल सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव गुडा सलाबीया, जिला सांबा जम्मू (जम्मू पुलिस का बर्खास्त मुलाजिम), श्याम लाल निवासी गांव किरमो जिला उधमपुर जम्मू (जम्मू पुलिस का सस्पेंड कर्मचारी), हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत निवासी गणपति एनक्लेव जिला मेरठ , सतवीर सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव शाहगढ़ स्टेशन जिला पीलीभीत व संदीप सिंह उर्फ सोनी निवासी गांव हालो ताली जिला फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं।
आरोपियों को पुलिस ने शाहगढ़ जिला पीलीभीत यूपी से गिरफ्तार किया है। उक्त पांचों आरोपी सात दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। कुख्यात गैंगस्टर राजेश डोगरा की हत्या के पीछे बकरा गैंग का हाथ है। एसएसपी गर्ग ने बताया कि राजेश डोगरा की हत्या के लिए सात टाइप के हथियार इस्तेमाल हुए हैं। छह हथियारों को पुलिस रिकवर कर चुकी है। इसमें 1 पिस्टल .45बोर, 1 पिस्टल .30बोर, 1 पिस्टल .32 बोर, दो रिवॉल्वर .32 बोर, एक 12 बोर पंप एक्शन गन, 71 कारतूस बरामद किए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×