For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार जिले में 47 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

06:34 AM Oct 31, 2024 IST
हिसार जिले में 47 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद
Advertisement

हिसार, 30 अक्तूबर (हप्र)
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में 29 अक्टूबर तक 47 हजार 259 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें फूड सप्लाई द्वारा 9176 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 27667 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 10416 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। प्रदीप दहिया ने बताया कि 29 अक्टूबर तक जिला की मंडियों में 47 हजार 259 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है, जिनमें बरवाला मंडी में 12630 मीट्रिक टन, हांसी मंडी में 6232 मीट्रिक टन, खेड़ी जालब मंडी में 1592 मीट्रिक टन, लोहारी राघो मंडी में 2246 मीट्रिक टन, नारनौंद मंडी में 4163 मीट्रिक टन, पाबड़ा मंडी में 572 मीट्रिक टन, सिसाय मंडी में 3004 मीट्रिक टन, उकलाना मंडी में 16659 मीट्रिक टन तथा हिसार मंडी में 161 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 38488 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है।

Advertisement

भिवानी में 68 हजार मीट्रिक  टन बाजरे की खरीद
भिवानी (हप्र) : डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में अब तक 70 हजार मीट्रिक टन की बाजरे की आवक हुई है, जबकि 68 हजार मीट्रिक टन की खरीद तथा 62 हजार मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। डीसी महावीर कौशिक ने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपने फसल अवशेष न जलाएं इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है और भूमि की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो जाती है। डीसी ने बताया कि जुई मंडी में आवक 13936 मीट्रिक टन, 13320.30 खरीद और 12356 मीट्रिक टन बाजरा का उठान हो चुका है। बहल मंडी में आवक 2820 मीट्रिक टन, 2783 और 2548.10 मी.टन का उठान हो चुका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement