For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रानी लक्ष्मीबाई स्कूल मंगोली जाटान के 47 बच्चे मेरिट में

08:48 AM May 02, 2024 IST
रानी लक्ष्मीबाई स्कूल मंगोली जाटान के 47 बच्चे मेरिट में
बाबैन के रानी लक्ष्मीबाई वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगोली जाटान में मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते स्कूल के चेयरमैन कृपाल सिंह व अन्य। -निस
Advertisement

बाबैन, 1 मई (निस)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित दस जमा दो कक्षा के वार्षिक परिणामों में रानी लक्ष्मीबाई वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगोली जाटान का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के कुल 84 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें से 47 बच्चों ने मेरिट में स्थान पाया है।
विद्यालय की छात्रा कीटू ने 467 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा लक्षिता ने साइंस में 463, अंजना ने कॉमर्स में 460, मुस्कान ने साइंस में 457, युविका ने साइंस में 456, हरमन दत्ता ने कॉमर्स में 456, नवीन ने कॉमर्स में 454, मुस्कान ने साइंस में 449, ईशा ने साइंस में 445, नीतीश ने कॉमर्स में 444, तनिषा ने साइंस में 442, कृष ने साइंस में 436, खुशप्रीत कौर ने कॉमर्स में 436, यशिका कॉमर्स में 434, तनिषा ने साइंस में 430, रमन बराड़ ने कॉमर्स में 429, मोनिका ने साइंस में 428, दुलिषा ने ऑर्ट में 423, महक ने आर्ट में 421, संकेत ने कॉमर्स में 420, जानकी ने साइंस में 420, अंजुम ने ऑर्ट में 412, पलक ने 411, अंशुल ने 408, लविश ने 406, भूमिका ने 406, निहारिका ने 404, एकता ने 401, गुरकीरत ने 401 व सिमरनजीत कौर ने 401 अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान पाया। विद्यालय के बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन कृपाल सिंह ने विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी बच्चों को सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement