समारोह में 42 शिक्षकों को किया सम्मानित
जगाधरी, 4 सितंबर (हप्र)
जन कल्याण समिति, प्रताप नगर द्वारा बुधवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एसडी सी. सै. स्कूल जगाधरी में शिक्षक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 42 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जन कल्याण समिति प्रताप नगर के गठन के 42 साल पूर्ण होने पर यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल हरविंदर सिंह कंग ने कहा कि जनकल्याण समिति समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आप समाज के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं इसे यूं ही जारी रखें। एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग ने कहा कि जनकल्याण समिति की ओर से जिला के 42 शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें समाज में विशेष पहचान दी है। समारोह में मुख्य अतिथि ओएसिस फैब्रिकेशन के संचालक समाजसेवी अश्विनी सिंगला थे।
समारोह में विकास कुमार जेबीटी भोटी वाला, नीतू रानी बक्करवाला, अशोक धीमान प्रधानाचार्य बक्करवाला, आनंद पीजीटी बक्करवाला, उमेश खरबंदा प्रिंसिपल गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रतापनगर, कीर्ति शर्मा चांदपुर, प्रेम पाल हरनोल, हरिंदर सिंह कंग प्रिंसिपल गुरु नानक खालसा कॉलेज, विनोद जिंदल सलेमपुर बांगर, संजीव कुमार सरकारी कॉलेज छछरौली, रेणुका शर्मा चाहाडों, संदीप गुप्ता डीईओ यमुनानगर, संजीव एफ एलएन कोऑर्डिनेटर, सीमांत आहूजा, ब्रहम दत्त शर्मा आदि को शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जनकल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सिद्धिविनायक ग्रुप के अध्यक्ष एमके सहगल, समाजसेवी सुनील अग्रवाल, समिति के प्रधान राजेश कश्यप, प्रबंधक मधुकर चौहान, सुशील कुमार, संजीव चनालिया, सुशील कुमार, असलम खान, प्रदीप गर्ग, गगन ग्रोवर आदि भी उपस्थित रहे।