For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रोहतक में 42 स्कूल बसों के किए चालान, 40 को किया इंपाउंड

11:27 AM Apr 14, 2024 IST
रोहतक में 42 स्कूल बसों के किए चालान  40 को किया इंपाउंड
Advertisement

रोहतक, 13 अप्रैल (हप्र)
कनीना बस दुर्घटना के बाद परिवहन मंत्री और चीफ सेक्रेटरी हरियाणा के सख्त आदेशों के बाद जिला प्रशासन ने नार्म पूरे न करने वाली 42 स्कूल बसों के चालान किए व 40 बसों को इंपाउंड किया गया। प्रशासन की कार्रवाई से निजी स्कूल संचालकों में ह्ड़कंप मचा हआ है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में लगातार स्कूल बसों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। निर्धारित मापदंड पूरे न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के अंतर्गत आने वाले सभी उपमंडल में संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में टीमों द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 124 बसों की चेकिंग की गई। 42 बसों के चालान करके 40 बसों को इंपाउंड किया गया है।
रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार ने आज अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले लगभग एक दर्जन स्कूलों का दौरा कर बसों का निरीक्षण किया। एक सौ से भी अधिक बसों की चेकिंग की गई और निर्धारित मापदंड पूरे न करने पर 39 बसों का चालान कर 37 बसों को इंपाउंड कर लिया। इसी प्रकार से सांपला क्षेत्र में एसडीएम सुभाष चंद्र जून के नेतृत्व में 21 बसों की चेकिंग करके तीन बसों को कब्जे में लिया गया। महम में एसडीएम दलबीर सिंह फोगाट के नेतृत्व में 22 बसों की चेकिंग की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्कूल संचालकों को बस चेकिंग के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि बस चालकों का नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाया जाए। अगर किसी चालक को क्रॉनिक डिजीज है, तो उसकी सेवाएं लेने से परहेज रखा जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×