अग्रोहा धाम में 41 वां विशाल वार्षिक मेला 10 नवंबर को
हिसार, 20 अक्तूबर (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग रविवार को अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाले मेले की तैयारी पर विचार किया गया।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41 वां विशाल वार्षिक मेला लगेगा। अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से जो भोजनालय कक्ष बनाया है उसका शुभारंभ 10 नवंबर को किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्री कुमार स्वामी जी, जी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के साथ-साथ देश के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता भाग लेंगे।
अग्रोहा धाम मेले के लिए 700 सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले में खान-पान, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, फ्री मेडिकल कैंप के साथ-साथ सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है।
अग्रोहा धाम आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा भी हिसार, बरवाला, उकलाना, फतेहाबाद, भट्टू, आदमपुर, सिरसा, जींद, नरवाना, भिवानी आदि जगहों से वैश्य समाज द्वारा की जाएगी।
यह रहेगा कार्यक्रम
-प्रात: 6:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान
-प्रात: 7:00 बजे सभी मंदिरों में आरती-पूजा।
-प्रात: 8:00 बजे 501 महिलाओं की कलश यात्रा।
-प्रात: 9:00 बजे छप्पन भोग व सवामणि का भोग
-प्रात: 10:00 बजे से अटूट भंडारा
-प्रात: 11:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी का ध्वाजारोहण
-दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मुख्य कार्यक्रम, सम्मेलन व भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कार्यक्रम।