मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

41 दिव्यांगजनों ने किया रक्तदान

07:06 AM Nov 28, 2024 IST
गुरुग्राम में बुधवार को सेक्टर-45 में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले 41 दिव्यांगजन। -हप्र

गुरुग्राम, 27 नवंबर (हप्र)
रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम द्वारा नवज्योति ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स एंड करियर सोसायटी, सेक्टर-45, में आयोजित रक्तदान शिविर में 41 दिव्यांग लोगों ने रक्तदान किया है।
रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने नवज्योति ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स एंड करियर सोसाइटी के प्रबंधन को मानव जाति, विशेष रूप से वंचित और दिव्यांग समूहों की मदद करने के उनके नेक मिशन के लिए बधाई दी और उन्हें रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी कम्युनिटी सर्विसेज सोसायटी की ओर से हर प्रकार के संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम द्वारा दिव्यांगजनों या उनके आश्रितों के लिए पूरे वर्ष 24x7 बिल्कुल मुफ्त रक्त उपलब्ध कराया जाएगा और रोटरी चैरिटेबल पैथ लैब गुरुग्राम में मुफ्त रक्त परीक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर रोटेरियन आर. एम. भारद्वाज (कोषाध्यक्ष), पवन सपरा (संयुक्त सचिव) और वीरेंद्र उप्पल द्वारा सभी दिव्यांग रक्त दाताओं को आकर्षक उपहार, प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्वैच्छिक रक्त दाता कार्ड प्रदान किए गए।

Advertisement

Advertisement