For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिंदी-पंजाबी गीतों पर थिरके 400 पूर्व स्टूडेंट्स

07:28 AM Apr 07, 2024 IST
हिंदी पंजाबी गीतों पर थिरके 400 पूर्व स्टूडेंट्स
चंडीगढ़ में शनिवार को सेक्टर-32 के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की वार्षिक एल्युमनी मीट में पूर्व स्टूडेंट्स मस्ती करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 अप्रैल (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की ओर से एसडी एल्युमनी एसोसिएशन के सहयोग से मोहाली क्लब में वार्षिक एल्युमनी मीट व गाला डिनर का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे कॉलेज के कई पूर्व स्टूडेंट्स पहुंचे और उन्होंने अपने साथियों व टीचर्स के साथ न सिर्फ कॉलेज में बिताए गए पुराने दिनों को याद किया बल्कि जमकर मस्ती भी की। कार्यक्रम में बिग बॉस के विजेता व कॉलेज के पूर्व छात्र प्रिंस नरूला चीफ गेस्ट रहे।
जस्टिस हरसिमरन सेठी, जस्टिस आलोक जैन, डीएसपी चरणजीत, केएस ज्योत्सना, सीजीएम भारतीय रिजर्व बैंक, आईआरएस अधिकारी कुमार गौरव धवन, क्षेत्रीय प्राविडेंट कमिश्नर परमपाल मेंगी, पार्षद गुरप्रीत सिंह और कंवरजीत सिंह राणा, सचिन गालव, रंजीव दहूजा, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ बर्कले, महेन्दर खुराना भी मीट में शामिल हुए। मोहाली क्लब में इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स, सेवानिवृत्त शिक्षकों, प्रबंधन के सदस्यों और संस्थान के समर्थकों ने भाग लिया। मीट में कॉलेज के करीब 400 पूर्व छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। पूर्व स्टूडेंट्स और टीचर्स इस दौरान हिंदी और पंजाबी गीतों पर जमकर थिरके।

गायक-अभिनेता भवदीप रोमाना ने जमाया रंग

कार्यक्रम में एसडी कॉलेज के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया। एसडी एल्युमनी एसोसिएशन चंडीगढ़ में प्रेजिडेंट राजीव मेहन, कोषाध्यक्ष एमएमएस बंगा, महासचिव तरुण कुमार सुनेजा और कार्यकारी सदस्य और डीन व पूर्व छात्र डॉ. अमित मोहिन्द्रू शामिल थे। इस अवसर पर एसडीएएसी के महासचिव तरुण सुनेजा ने अमेरिका, कनाडा और भारत में एसडीएएसी अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर्स शुरू करने की घोषणा की। पूर्व छात्र और प्रसिद्ध गायक-अभिनेता भवदीप रोमाना ने कार्यक्रम के स्टार के रूप में काम किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×