मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अटेली कस्बे में 26 लाख से लग रही 40 स्ट्रीट लाइट

07:07 AM Sep 03, 2024 IST

मंडी अटेली, 2 सितंबर (निस)
अटेली कस्बे के पुराने बस अड्डे से धनौंदा चौक की तरफ जाने वाले नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही हैं। पुराने अड्डे से धन्नौदा चौक के 1 किमी. लंबे मार्ग पर 40 पोल लगा कर उन पर स्ट्रीट लाइट व तिरंगा लाइट लगायी जाएंगी। इस पर करीब 26 लाख की लागत आएगी।
वैसे यह कार्य चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही स्वीकृत हो चुका है और इस पर एक माह से कार्य चल रहा था, लेकिन बारिश होने के करण गति नहीं पकड़ रहा था। बारिश न होने के कारण पोल फाउंडेशन के कार्य मेें प्रगति आयी है। नेशनल हाईव का बाई पास होने पर अटेली कस्बे में उनिंदा बाई पास से ताजपुर तक डिवाइडर लगा दिये थे।
लेकिन पुराने अड्डे से घन्नौदा चौक तक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पायी थी। अटेली विधायक सीताराम यादव ने स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अनेक बार संबंधित विभाग को पत्राचार किया था।
स्ट्रीट लाइट का कार्य नगरपालिका अटेली की तरफ से दी विजय काेआॅपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है।
सोसायटी के प्रधान विजय सिंह ने बताया कि 1 किमी. लंबे मार्ग पर 40 फाउंडेशन तैयार कर उन पर पोल लगा कर स्ट्रीट लाइट व तिरंगा लाइट लगायी जाएंगी।

Advertisement

Advertisement