For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जांच में पानी के 12 में से 4 सैंपल फेल, विभाग ने किया खंडन

07:45 AM Jul 29, 2024 IST
जांच में पानी के 12 में से 4 सैंपल फेल  विभाग ने किया खंडन
Advertisement

राजपुरा, 28 जुलाई (निस)
शहर में पानी की वजह से होने वाली किसी भी तरह की बीमारी को रोकने के इरादे से प्रशासन की तरफ से पानी के करीब एक दर्जन सैंपल लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेजे गये। बताया जाता है कि करीब 33 प्रतिशत पानी के सैंपल तय मापदंडों पर खरा नहीं उतरने के कारण पास नहीं हो पाए। जानकारों के अनुसार शहर में नहरी पानी की सप्लाई की जाती है। बीते कुछ दिनों से पटियाला शहर में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसको लेकर राजपुरा प्रशासन भी सतर्क हो चुका है। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व पुराना राजपुरा से 3, राजपुरा टाउन से 3, शोरगिर बस्ती सहित करीब एक दर्जन नलों से पानी के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गये थे। बताया जाता है कि करीब 4 स्थानों पर पानी पीने योग्य नहीं पाया गया।
इस संबंध में फोन से संपर्क करने पर वाटर व सीवरेज बोर्ड के एसडीओ किरनदीप सिंह ने सैंपल फेल होने की खबर का खंडन करते हुए बताया कि रुटीन में पानी के सैंपल लेने की प्रक्रिया चलती रहती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×