लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
बठिंडा (निस)
बठिंडा पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के साथ मिलकर गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 270 ग्राम हेरोइन और एक हथियार भी बरामद किया है। आरोपी बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदरी से रिमांड के दौरान 18.70 लाख ड्रग मनी बरामद की गई। एसएसपी गुलनीत ने कहा कि गोल्डी-लॉरेंस गिरोह से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये ड्रग्स लाते थे। पुलिस ने सीमा पार अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदरी को उसके तीन गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया। इससे पहले शुक्रवार को लॉरेंस और गोल्डी के एक सहयोगी को उसके तीन गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली, अपहरण और हथियार और एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।