एटीएम काटकर निकाले 4 लाख
12:56 PM Aug 24, 2021 IST
रोहतक, 23 अगस्त (निस)
Advertisement
आईएमटी थाने के तहत गांव खरावड़ स्थित यूको बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोर 4 लाख रुपये की नकदी चुरा ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एटीएम में कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों ने गांव में सुबह के समय एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को दी। इसके बाद बैंक अधिकारी
मौके पर पहुंचे तो पाया कि एटीएम का लॉक टूटा हुआ है और गैस कटर से कैश बॉक्स काटा हुआ है। यूको बैंक मैनेजर मुजाहिद अंसारी ने बताया कि चोरों ने एटीएम से चार लाख रुपये के करीब नकदी चुराई है।
Advertisement
Advertisement