For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से 4 की मौत, 48 झुलसे

07:50 AM May 24, 2024 IST
रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से 4 की मौत  48 झुलसे
ठाणे में बृहस्पतिवार को बॉयलर ब्लास्ट के बाद आग बुझाने की कोशिश में दमकलकर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

ठाणे, 23 मई (एजेंसी)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में बृहस्पतिवार को एक रसायन कारखाने में बॉयलर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य झुलस गए। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र के फेज-दो में स्थित ‘ अमुदान केमिकल कंपनी’ के बॉयलर में हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के कारण आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशों में दरारें आ गईं, जबकि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
ठाणे के स्थानीय निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि विस्फोट से लगी आग आसपास के तीन कारखानों में फैल गई। घटना को दुखद बताते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि परिसर में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×