आईजी कॉलेज की 4 छात्राओं ने स्लोगन और चार्ट मेकिंग में मारी बाजी
कैथल, 11 जनवरी (हप्र)
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की छात्राओं ने पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन और लीगल लिटरेसी सैल के अंतर्गत हुई राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए चार पुरस्कारों पर कब्जा कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि दयाल सिंह कॉलेज करनाल में पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन और लीगल लिटरेसी सैल के अंतर्गत ऑनलाइन राज्य स्तरीय स्लोगन लेखन और चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की तीन छात्राओं ने स्लोगन लेखन और एक छात्रा ने चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए कॉलेज को एक बार फिर गौरवान्वित किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं की उपलब्धि पर उन्हें आशीर्वाद दिया। स्लोगन लेखन में सीमा प्रथम, गीता द्वितीय और शिवानी तृतीय पुरस्कार रही। चार्ट मेकिंग में रवीना तृतीय रही। अंत में सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सायंकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर व लीगल लिटरेसी सैल से अलका गोयल व अरुणा उपस्थित रहे।