डकैती की योजना बनाते 4 आरोपी 3 देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार
संगरूर (निस)
संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि संगरूर जिले के इलाके में डकैतियां करने की योजना बनाते हुए 4 दोषियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 32 बोर की 3 पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और किरपाण बरामद बरामद किए गए। चहल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पलविंदर सिंह चीमा कप्तान पुलिस (जांच) संगरूर की देखरेख में दलजीत सिंह विरक, सीआईए संगरूर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ पंचायत चुनाव और त्योहारों के दौरान थाना सदर संगरूर के इलाके में गश्त कर रहे थे, जब मुखबिर ने सूचना दी कि धर्मप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कोकरी कबीला जिला मोगा, जगसीर सिंह उर्फ गंगी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी तुंगा जिला संगरूर, मनप्रीत सिंह उर्फ रोहित। मास्टरमाइंड धर्मप्रीत सिंह उर्फ गोपी द्वारा (4) पुत्र रणजीत सिंह निवासी माजरी जिला लुधियाना, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र कुलवंत सिंह निवासी तखनवाध जिला मोगा और जशनदीप सिंह उर्फ जानसू पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी मलक जिला लुधियाना जगसीर सिंह उर्फ गंगी की योजना के अनुसार, मनप्रीत सिंह उर्फ रेहित, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना और जशनदीप सिंह उर्फ जस्सू ओट्टन अवैध हथियारों और घातक हथियारों के साथ संगरूर में एक घर में डकैती करने की योजना बना रहे हैं। आरोपियों खिलाफ 131,310(4), 310(5) बीएनएस और 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर संगरूर में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान लिंक रोड खुर्द के पास झाड़ियों में छिपे जगसीर सिंह उर्फ गग्गी, मनप्रीत सिंह उर्फ रोहित, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना और जशनदीप सिंह उर्फ जस्सू पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी मलिक जिला लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया गया और इनके कब्जे से तीन देशी पिस्तौल 32 बोर, 08 जिन्दा कारतूस तथा किरपान बरामद किया गया। दोसियान से पूछताछ जारी है और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।