मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 4.5 लाख

07:07 AM Dec 20, 2024 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 4.49 लाख रुपये ठगने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के पुरानी अनाज मंडी के अजीत, राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव शिवसिंहपुरा के रोहित, कृष्ण कुमार व अजय पाल उर्फ बबलू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला सरस्वती विहार की एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि 16 दिसम्बर को उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सअप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि वह अंधेरी मुंबई से सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर राजेश मिश्रा बोल रहा है। उसका केनरा बैंक में एक फर्जी खाता पाया गया है। बाद में उसने वीडियो कॉल की, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में था। कथित पुलिसकर्मी ने वीडियो कॉल पर उससे तीन घंटे तक बात की और गिरफ्तारी से बचने के लिए रुपयों की मांग की। उसने उसके बताए गए यूपीआई नंबरों पर पहले 99 हजार और बाद में 3.5 लाख ट्रांसफर कर दिए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और चार ठगों को काबू कर लिया।

Advertisement
Advertisement