‘शहीदों का ऋणी रहेगा राष्ट्र’
रोहतक, 13 अगस्त (निस)
कलानौर में शनिवार को कांग्रेस ने आजादी गौरव यात्रा निकाली गई, जिसका जगह जगह पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा खेरडी मोड़ से शुरू हुई और प्रमुख बाजारों में से होकर निकली। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा। बतरा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में आजादी गौरव यात्रा निकाली जा रही है। देश की आजादी में कांग्रेस का अहम योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। विधायक बतरा ने कहा कि कि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सुबह रोहतक शहर में प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेगे। आजादी गौरव यात्रा में कलानौर की विधायक शंकुतला खटक, महम के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, प्रो. बिरेन्द्र सिंह, हेमंत बख्शी, जयदीप धनखड़, जयतीर्थ दहिया, चक्रवर्ती शर्मा, अशोक मायना, अजय बिसला, संत कुमार वधवा व विशाल खटक शामिल रहे।