‘हमारे जीवन में पेड़-पौधों का विशेष महत्व’
रोहतक, 6 अगस्त (निस)
एलपीएस बोसार्ड व रोटरी क्लब रोहतक सफायर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जींद रोड लाखनमाजरा स्थित शहीद रणबीर सिंह गवर्नमेंट माडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान 100 से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राजेश जैन ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। पेड़-पौधों से हमें आक्सीजन मिलती है, जोकि जीवन जीने में सहायक है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढी को भी स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर डाॅ. चंद्र गर्ग, नरेश जैन, डाॅ. राकेश राजपाल, सुशील जैन, राजीव बेरीवाल, रविंद्र अहलावत, विनोद जैन, कुलदीप गुप्ता, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, मीनाक्षी, पवन मिश्रा, राजीव भागर्व, दीपक जिंदल, ललित बंसल, विजय रोहिल्ला व सतबीर सिंह मौजूद रहे।