‘मोहल्ला क्लीनिक पर राजनीति कर रहा पंजाब’
लुधियाना (निस)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत धनराशि रोके जाने का आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पर शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार इस मामले में राजनीति कर रही है। मांडविया ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार आयुष्मान भारत कल्याण केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। उन्होंने संगरूर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र स्थापित किए। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों का 60 प्रतिशत वेतन तथा निर्माण एवं दवाओं का 60 प्रतिशत खर्च भी केन्द्र सरकार वहन करती है। मांडविया ने रैली में कहा, ‘स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाई गई थी और इसका नाम मोहल्ला क्लीनिक रखा गया था।’ मंत्री ने कहा, ‘तब मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैंने कहा कि हमने स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों के लिए भुगतान किया और आपने (आप सरकार ने) इस योजना को बंद कर दिया और इसे मोहल्ला क्लीनिक में बदल दिया। फिर जब योजना बंद हो जाती है, तो अनुदान देने का कोई मतलब नहीं है।’ रैली नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के ‘महा जनसंपर्क’ कार्यक्रम का हिस्सा थी।