‘पंजीरी प्लांट को निगम की खाली जमीन पर शिफ्ट किया जाये’
गुरुग्राम, 18 जून (हप्र)
भाजपा नेता और पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी के कार्यालय में रविवार को वार्ड नंबर-10 (प्रस्तावित नया वार्ड नंबर-14) के प्रबुद्ध नागरिकों ने लक्ष्मण विहार में सामुदायिक भवन सहित बहुमंजिला फेसिलिटी सेंटर की मांग को लेकर एक अहम बैठक की। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में पंजीरी प्लांट को निगम की खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट करने की प्रदेश सरकार से मांग करने के लिए सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। हस्ताक्षर अभियान से इलाके के सभी परिवारों को जोडऩे के लिए 30 सदस्यीय समिति गठित करने का प्र्र्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में वार्ड के सभी ब्लाक के 100 से अधिक मौजिज सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
विधायक सुधीर सिंगला ने भी विधानसभा में मार्च 2020 में इस मांग को प्रश्न काल में मजबूती से उठाया। स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जवाब में पंजीरी प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर भी विचार का आश्वासन दिया था, फिर भी कुछ नहीं हुआ।