मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कांग्रेस सरकार आने पर बनेगी बहुमंजिला पार्किंग’

01:36 PM Jun 17, 2023 IST

गुरुग्राम, 16 जून (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दोबारा से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी और प्रदेश की जनता को ऐसे अवैध शुल्क से छुटकारा मिलेगा। कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले गुरुग्राम में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही बस स्टैंड का नवीनीकरण, शहर वासियों को सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जिससे प्रदेश में सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर बढ़े और आम जनता को सहूलियत पहुंचाने में मदद मिल सके। पंकज डावर ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई तब से ही बहुमंजिला पार्किंग बनाने की माला जपती रही लेकिन आज तक पार्किंग की नींव तक नहीं खुद पाई है। जब गुरुग्राम में वैध पार्किंग नहीं है तो सरकार वाहनों को टो करके नो पार्किंग का चार्ज कैसे वसूल सकती है। आज जनता सवाल कर रही है कि वाहन टो होने पर वह नो पार्किंग शुल्क देने को तैयार है लेकिन नो पार्किंग का शुल्क लेने वाली पुलिस और नगर निगम यह तो बता दे कि जनता ऐसे कौन से स्थान पर अपने वाहन को खड़ा करें जहां उसे ऐसे शुल्क देने से बचाव हो सके। 

Advertisement
Advertisement