मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘शहीदों की कुर्बानी के भारतीय सदैव रहेंगे ऋणी’

01:27 PM Aug 17, 2021 IST
Advertisement

पलवल/बल्लभगढ़, 16 अगस्त (हप्र/निस)

देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में देश-प्रदेश में निकाली जा रही ‘तिरंगा यात्राओं’ का दौर जारी है। जिला परिषद फरीदाबाद वार्ड नंबर 6 के उम्मीदवार युवा समाजसेवी एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य संदीप शर्मा पन्हेड़ा के संयोजन में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया जोकि पन्हेड़ा खुर्द से शुरू होकर, पन्हेड़ा, नरियाला, हीरापुर होते हुए मोहना पेट्राेल पम्प के आगे कुश गार्डन पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल हुए संदीप शर्मा व अन्य युवाओं ने गांव हीरापुर के शहीद जय भगवान, चंदन सिंह ब्रिगेडियर व कारगिल में शहीद हुए गांव मोहना के शहीद वीरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 10 किलोमीटर लंबी इस तिरंगा यात्रा में दूर-दूर तक लोगों का हुजूम नजर आया। ‘तिरंगा यात्रा’ में आसपास के कई गांवों के गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय युवाओं व लोगों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा कर शहीदों को नमन किया। युवा समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने कहा कि देश की आजादी, सुरक्षा व तिरंगे के मान-सम्मान के लिए जांबाज वीर सपूतों ने अनेक कुर्बानी दी हैं, जिसके लिए भारतीय सदैव उनके ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर तारा सरपंच, गिर्राज हीरापुर, रामकुमार गौड़, मुरारी सरपंच, भोला सिंह, संजय हीरापुर, परमी अत्री, हरीश धनखड़, भूपेश रावत, सुरेंद्र हुड्डा, नरेश पहलवान मोहना, राकेश तंवर, जोगिंद्र फौजी, प्रताप चौधरी, कपिल कौशिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कुर्बानीभारतीयरहेंगेशहीदों
Advertisement