‘तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर भारत’
हिसार, 26 जून (हप्र)
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को संत कबीर छात्रावास में संयुक्त मोर्चा समेलन का आयोजन किया गया। इस अभियान में पूरे हरियाणा को 4 मुख्य लोकसभा कलस्टरों में बांटा गया है। इसमें सभी मोर्चाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयास से आज भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने महा-जनसंपर्क अभियान के महत्व को समझते हुए कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-हितकारी योजनाओं एवं नीतियों से भारत विश्व महाशक्ति के रूप में उभर रहा है।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं, जिनका सीधा लाभ अंतिम पायदान पर खड़े लाभार्थी को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बिना किसी अविलंब के दिया जा रहा है।