मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘समाज सेवा करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहन जरूरी’

08:17 AM Sep 06, 2021 IST

रोहतक, 5 सितंबर (हप्र)

Advertisement

चौबीसी परिवार रोहतक द्वारा स्थानीय पुरानी अनाज मंडी में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि एवं पूर्व सहकारिता मंत्री एवंं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कोरोना काल में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि हम भगवान की पूजा करते हैं, लेकिन वह हमें दिखाई नहीं देते। लेकिन महामारी के दौरान अपनी सेवा के माध्यम से लोगों की मदद करने वाले कोरोना योद्धा हमारे बीच भगवान का ही स्वरूप हैं। राज्यपाल ने चौबीसी परिवार, रोहतक को एक लाख रुपये की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।

इन लोगों को किया सम्मानित : सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, डॉ. आदित्य बत्रा, डॉक्टर अंकुर अग्रवाल, डॉक्टर अजय गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, सुमित भयाना, नरेश आनंद, पवन आहूजा, योगेश अरोड़ा, डिंपल जैन, अभिषेक तंवर, सचिन आचार्य, नरेंद्र राव, भजन सिंह, विनयपाल, सतपाल व राम सिंह बाल्मीकि सहित कई समाजसेवी शामिल थे।

Advertisement

महामारी में अग्रिम मोर्चे पर डटी रही संस्थाएं : ग्रोवर

हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि महामारी के दौरान लोगों की मदद करने की समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता। कोरोना संक्रमणकाल में समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बगैर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को बचाने में मेडिकल, पेरामेडिकल स्टाफ व नगर निगम के कर्मचारी अग्रिम मोर्चे पर रहे। उन्होंने चौबीसी परिवार रोहतक के अध्यक्ष विकास गोयल और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की। समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, रामचेत तायल, विकास गोयल, पवन तायल, पंकज भालोटिया, रमेश भाटिया, राजेश जैन, ओमप्रकाश बागड़ी, पार्षद डिंपल जैन, सुरेंद्र माडु, दीपू नागपाल के अलावा अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
‘समाजजरूरीप्रोत्साहनसंस्थाओं