मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा दे सरकार’

01:40 PM Oct 17, 2022 IST

रोहतक, 16 अक्तूबर (हप्र)

Advertisement

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की प्रदेश कमेटी की बैठक भरत कॉलोनी में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल ने की। बैठक में किसानों, ग्रामीणों और गरीबों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सरकार द्वारा बाजरे की खरीद बंद करने की निंदा की गई तथा इसे दोबारा चालू करने की मांग की गई। इसके अलावा लगातार हुई बारिश से बर्बाद बाजरा, कपास आदि फसलों का मुआवजा 50000 रुपये प्रति एकड़ देने, खेतों में खड़े पानी की निकासी करने, डीजल- खाद- बीज तथा कृषि औजार सस्ते करने, बुढ़ापा पेंशन 5000 रुपये प्रति मास देने, बिजली बिल (संशोधन) 2022 वापस लेने तथा महंगाई पर रोक लगाने की मांगों को लेकर आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

बैठक में 4 दिसंबर को झज्जर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन करने का निर्णय भी लिया गया।

Advertisement
Tags :
‘सरकारफसलोंबर्बादबारिशमुआवजा