‘डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में किया विकास’
रोहतक, 7 अगस्त (हप्र)
केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) स्वतंत्र एजेंसी है। ईमानदार लोगों को प्रवर्तन निदेशालय व अन्य सरकारी एजेंसियों से डरने की जरूरत नहीं है। मंत्री सर्बानंद सोनोवाल रविवार को कैनाल रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि चाबहार बंदरगाह पर उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह मध्य एशिया एवं दक्षिण एशिया को जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगी। इस बंदरगाह से देश को आर्थिक लाभ के साथ-साथ कूटनीतिक और सामरिक लाभ भी मिलेगा। चाबहार बंदरगाह को देश की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय समिति ने प्रत्येक केंद्रीय मंत्री को लोकसभा क्षेत्र में प्रवास करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी निर्णय के तहत वे 2 दिन के लोकसभा प्रवास पर रोहतक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये गए है। इस अवसर पर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय बंसल, आनंद सागर, भाजपा के महामंत्री सतीश आहूजा व राजेश भालौठ, रणबीर ढाका, तरूण सन्नी शर्मा मौजूद रहे।
वहीं, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल एसक होटल में व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल मार्ग के महत्व को ध्यान में रखते हुए जलमार्ग के विकास पर ध्यान दिया। आज पटना व हल्दिया से कार्गों चलाये जा रहे है।