‘हरियाणा में लागू किया जायेगा दिल्ली मॉडल’
रोहतक, 18 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा ने कहा कि हरियाणा में भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली में लोगों को मुफ्त, बिजली व पानी की व्यवस्था की गई है, उसी तरह हरियाणा प्रदेश में भी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता का मोह भंग हो चुका है। आज प्रदेश पूरी तरह से भ्रष्टाचार व बेरोजगारी की दल-दल में फंस चुका है। लवलीन ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है और गरीब आदमी से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सात साल के शासनकाल के दौरान सरकार ने एक भी जनहित के लिए काम नहीं किया। पिछले आठ महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों पर जूंह तक नहीं रेंग
रही है।
उन्होंने कहा कि जब देश का अन्नदाता इन काले कानूनों को लेकर खुश नहीं है तो भाजपा सरकार जबरन क्यों यह कानून किसानों पर थोप रही है।
उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बनेगी और दिल्ली मॉडल को हरियाणा में लागू किया जाएगा।