‘लावारिस पशुओं का मसला हल करे प्रशासन’
12:09 PM Aug 13, 2021 IST
पिंजौर (निस) :
Advertisement
कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा है कि इलाके में सड़कों पर बड़ी संख्या में लावारिस पशु घूमते हैं जिस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं और यहां तक कि पशु किसानों की फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन इन पशुओं को पकड़ने की प्रशासन के पास कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि कालका क्षेत्र में कई गौशालाओं के बावजूद पशु सड़कों, गलियों में लावारिस पशु घूम रहे हैं। प्रदीप चौधरी ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें लगभग हर क्षेत्र में नाममात्र हैं और ज्यादातर गांवों में स्ट्रीट लाइट लंबे अरसे से बंद पड़ी हैं जिसकी वजह से अंधेरा छाया रहता है। बरसात के मौसम में जहरीले जीवों के काटने की संभावना बढ़ रही है और रात के वक्त जिन गांव में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, अंधेरे की वजह से वहां की फुटेज भी नहीं आ पाती है।
Advertisement
Advertisement