फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगे 36 लाख रुपये
हिसार, 11 नवंबर (हप्र)
कपड़े बेचने वाले एक स्टोर चेन की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करीब 36 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में हिसार पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि साइबर थाना ने मिल गेट निवासी प्रशांत की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उसने अक्तूबर में फ्रेंचाइजी के लिए अपनी मेल आईडी से कंपनी की मेल आईडी पर मेल की थी। इसके बाद 11 अक्तूबर को कंपनी से मोबाइल कॉल आई और कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए 2000 स्क्वायर फीट या इससे ऊपर की जगह देख लो और उसके बाद कॉल करना। जगह देखने के बाद उन्होंने लोकेशन भेज दी। 21 अक्तूबर को उनकी कॉल आई कि लोकेशन अप्रूव है। उन्होंने कहा कि कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए 1,17,600 रुपये का भुगतान करना होगा। उन्होंने 22 अक्तूबर को राशि का भुगतान कर दिया। इसी तरह कई बार में उन्होंने करीब 30 लाख, 52 हजार रुपये ले लिए। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ।