मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जंगल से 36 किलो हाई क्वालिटी चरस पकड़ी

06:27 AM May 12, 2024 IST

यशपाल कपूर/निस
सोलन,11 मई
धर्मपुर पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किए गए यूपी के बिजनौर जिला निवासी आरोपी की निशानदेही पर कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र के जंगल में सघन तलशी अभियान चला कर 36 किलो हाईक्वालिटी चरस बरामद की है। रिकवरी के बाद पुलिस चरस तस्करी के इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गई है।
शनिवार को यहां पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस गिरोह की जांच को आगे बढ़ाते हुए सोलन पुलिस की डिटेक्शन सेल ने खुफिया सूचना के आधार पर एक चरस तस्कर यूपी के 38 वर्षीय हरजीत सिंह को 9 मई को धर्मपुर के सुबाथू इलाके से पकड़ा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जांच शुरू की गई तो पता चला कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है, जो उसके खिलाफ अभी तक की जांच में हरियाणा के झज्झर जिला के बहादुरगढ़ सदर थाने में एनडीपीसी एक्ट में 100 किलो से ज़्यादा पॉपी हस्क की नशा तस्करी का मुक़दमा दर्ज है। आरोपी हरजीत को अदालत से 5 दिन की पुलिस हिरासत पर लिया गया है। इस चरस की खेप के सोर्स के बारे में पता लगाया गया जो पता चला कि ये गिरोह कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है। यह चरस सोलन जिला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है।

Advertisement

Advertisement