गांव करोड़ा की 36 बिरादरी ने सुल्तान जडौला को दिया जीत का आशीर्वाद
कैथल, 1 अक्तूबर (हप्र)
पूंडरी क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान को तेज गति देते हुए हलके के दर्जनों गांवों का दौरा किया और 36 बिरादरियों ने खुला समर्थन देने का ऐलान कर भव्य स्वागत किया। गांव करोड़ा में सुल्तान जडौला का ग्रामीणों ने सैकड़ों मोटरसाइकिलों, ट्रैक्टरों और गाड़ियों के काफिले के साथ भव्य स्वागत किया। करोड़ा के ग्रामीणों ने सुल्तान जडौला को समर्थन देने की बात कहते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान सिंह जडौला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश और हल्के की जनता का भला होगा। सुल्तान जडौला ने कहा कि भावी सीएम भूपेंद्र हुड्डा के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सहित पूंडरी हलके में कांग्रेस की लहर चल रही है और इस आंधी में सब उड़ जाएंगे। सुल्तान जडौला ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हल्के के गांव मयोली, हजवाना, रमाना-रमानी, बाकल, डीग, जाजनपुर और ढांड का भी दौरा किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे।
हुड्डा सरकार बनने पर सभी घोषणाएं होगी लागू
कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला ने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से वादा किया कि हुड्डा सरकार बनने पर कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलेगा