नप के 350 कर्मचारियों ने 82 गौवंश को पहुंचाया नंदीशाला
सिरसा, 8 नवंबर (हप्र)
शहर को ‘स्टे कैटल फ्री’ अभियान के उद्देश्य से नगर परिषद के 350 कर्मचारी शुक्रवार तड़के चार बजे हाथों में लाठियां लेकर सड़कों पर उतरे। इस अभियान की अगुवाई नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने की। उनके साथ दमकल विभाग की गाड़ी, पुलिस वाहन, सिविल अस्पताल की एंबुलेंस और पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद कर्मचारियों ने शहर की मुख्य सड़कों से 82 बेसहारा पशुओं को एकत्रित कर गांव रामनगरिया में स्थित नंदीशाला में पहुंचाया। नगर परिषद के कर्मचारियों ने मुख्य बस स्टैंड, सिरसा क्लब, आईटीआई चौक और रानियां रोड जैसे इलाकों से लावारिस विचरते गौवंश को इकट्ठा किया।
नगर आयुक्त ने रानियां रोड पर स्थित विभिन्न डेयरियों का निरीक्षण किया और पशुपालकों को निर्देश दिए कि वे अपने पशुओं को बांधकर रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पालतू पशु खुले में पाए गए तो जुर्माना लगाया जाएगा।