मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहादुरगढ़ में जल्द लगेंगे 350 सीसीटीवी कैमरे : चेयरपर्सन

07:23 AM Dec 21, 2024 IST

बहादुरगढ़, 20 दिसंबर (निस)
पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ ने नगर परिषद को जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगे खम्बों पर 100 पॉइंट पर 350 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की व्यवस्था करने को लेकर पत्र लिखा है। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने बताया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को लिखे पत्र में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ ने बताया कि बच्चों, महिलाओं व आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएसआर के अंतर्गत बी.सी.सी.आई. व फुटवियर पार्क एसोसिएशन की तरफ से 100 पॉइंट पर 350 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। नगर परिषद चेयरपर्सन ने बताया कि नगर परिषद द्वारा खम्बों पर लगाई स्ट्रीट लाइट के साथ ही सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे और इन कैमरों में स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन से ही बिजली की सप्लाई दी जाएगी ताकि सी.सी.टी.वी. कैमरे 24 घंटे कार्य करते रहें। सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था में लगने वाली बिजली के बिल का भुगतान भी नगर परिषद द्वारा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement