मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्लर्कों की प्रमोशन में 35 साल की देरी, वेतनमान में विसंगति

08:46 AM Oct 28, 2024 IST
हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन का शिष्टमंडल परिवहन मंत्री अनिल विज से शिष्टाचार भेंट के दौरान।  -हप्र

कैथल/नरवाना, 27 अक्तूबर (हप्र/निस)
हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री अनिल विज से उनके निवास स्थान पर मिला और परिवहन मंत्री बनने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला जींद डिपो प्रधान अनूप श्योकंद के नेतृत्व में सुनील गुर्जर, सुदर्शन कुमार, करण सिंह मोगा मौजूद थे। उन्होंने रविवार को बताया कि शिष्टमंडल ने विभाग में लिपिक वर्ग की प्रमोशन में 35 वर्षों से देरी, वेतनमान में विसंगति को दूर करने की मांगों के बारे में बताया गया। परिवहन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप चिंता मत करो अब मैं आ गया हूं, आपकी सारी समस्याएं ठीक दूंगा, अभी मैंने कार्यभार नहीं संभाला है, दीपावली के बाद कार्यभार संभालने पर कर्मचारी की जायज मांगों को पूरा करने के लिए समय दिया जाएगा। परिवहन मंत्री अनिल विज ने जल्द ही यूनियन के साथ अन्य सभी मांगों पर बातचीत करने का ठोस आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी कर्मचारी का कोई लाभ रुकने नहीं दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement