मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनावों के लिए 341 उड़नदस्ते और 125 मॉनिटरिंग टीम तैनात

08:43 AM Sep 06, 2024 IST

चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ़ टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में एक अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 341 उड़न दस्ते और 125 स्थैतिक निगरानी टीमें तैनात की हैं। ये अन्य राज्यों की सीमा से सटे जिलों की निगरानी करेंगी।
सीमा पार आवाजाही की निगरानी के लिए 124 अंतर-राज्यीय नाके लगाए गए हैं। इसके साथ ही, शराब, नशीले पदार्थों और अन्य अवैध सामान की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए भी 90 अंतर-राज्यीय नाके स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से हरियाणा पुलिस ने 96 बिना लाइसेंस वाले हथियार और 113 कारतूस जब्त किए हैं। अकेले वर्ष 2024 में कुल 1,795 बिना लाइसेंस वाले हथियार और 2,383 कारतूस जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 176 घोषित अपराधी, 129 बेल जम्पर और 1 पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया गया है। 24 फरार व्यक्ति, 9 मोस्ट वांटेड अपराधी और 210 सक्रिय वारंट वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम 1988 के तहत, वर्ष 2023 में 51 आदतन ड्रग तस्करों को हिरासत में लिया गया।

Advertisement

Advertisement