32वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 450 खिलाड़ी ले रहे भाग
रोहतक, 6 जून (हप्र)
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए), रोहतक के तत्वावधान में 32वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बृहस्पतिवार को आईएमटी स्थित एसआरएस पब्लिक स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि रोहतक के एडिशनल एसपी लोगेश कुमार (आईपीएस) ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने की। मुख्य अतिथि एडिशनल एस.पी. लोगेश कुमार (आईपीएस) ने फ्रेंडली मैच खेलकर प्रतियोगिता के शुरू होने की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल में भाग लेना हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अजय सिंघानिया ने रोहतक जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा खेल को आगे बढ़ाने के प्रयासों की प्रशंसा की। जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर ओपन आयु वर्ग के मुकाबले होंगे।