डेंगू पीड़ित मरीजों की मदद के लिए 32 युवाओं ने किया रक्तदान
भिवानी, 24 अक्तूबर (हप्र)
वंशिका फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बतौर मुख्यअतिथि शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शिरकत की तथा अध्यक्षता वंशिका फाउंडेशन के अध्यक्ष रक्तवीर मनीष वर्मा ने की। इस दौरान 32 युवाओं ने रक्तदान कर डेंगू मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए। इस मौके पर रक्तवीर मनीष वर्मा ने कहा कि इन दिनों शहर में डेंगू अपने पैर पसार रहा है तथा डेंगू के बहुत से मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें प्लेटलेट्स की बहुत आवश्यकता पड़ती है तथा ऐसे ही मरीजों को समय पर प्लेटलेट्स मुहैया करवाकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, ताकि अधिक से अधिक मरीजों का जीवन बचाया जा सके। इस दौरान शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने वंशिका फाउंडेशन के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की समाजसेवी संस्थाएं खुद समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं।