For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

समाधान शिविर में 84 में से 31 शिकायतों का निदान

10:16 AM Jun 15, 2024 IST
समाधान शिविर में 84 में से 31 शिकायतों का निदान
चरखी दादरी में शुक्रवार को समाधान शिविर में निर्देश देती डीसी मनदीप कौर व एसपी पूजा वशिष्ठ। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 14 जून (हप्र)
सरकार के आदेशों के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे समाधान शिविर में अधिकांश पुलिस, पानी व भूमि संबंधी शिकायतों का अंबार लग रहा है। हालांकि डीसी व एसपी द्वारा मौके पर समस्याओं का समाधान भी करवाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर लगाए गए शिविर में कुल 84 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 31 समस्याओं का मौक पर ही समाधान कर दिया गया। डीसी ने कहा कि अब उपमंडल स्तर पर भी अधिकारी समाधान शिविर लगाते हुए जनसमस्याओं का निपटारा करेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ उठाएं। यहां एक ही स्थान पर सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में त्वरित गति से समस्याओं का समाधान हो रहा है।
एसडीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
कनीना (निस) : पंचायत समिति कनीना के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतें प्राप्त कर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। पीड़ित व्यक्ति परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, मकान मरम्मत की राशि जारी करवाने आदि से सम्बंधित शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। रसूलपुर के प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी अत्यधिक आमदनी दिखाई हुई है, जिसके चलते उन्हें बीपीएल श्रेणी के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। अब उन्हें समाधान की संभावना दिख रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×