मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्थानीय चुनौतियों और वैश्विक मुद्दों पर संवाद-विचार और सुझाव-मंथन में 300 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

10:43 AM Oct 27, 2024 IST
सोनीपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -हप्र

सोनीपत, 26 अक्तूबर (हप्र)
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को यूनाइटेड नेशनल ऑफिस ऑफ ड्रग्स एंड क्राइम के सहयोग से जीआईएम एमयूएन 4.0 के दो दिवसीय सत्र में स्थानीय चुनौतियों के साथ-साथ, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों पर संवाद-विचार और सुझाव-मंथन में प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सोनीपत के अलावा पानीपत, हिसार, दिल्ली एनसीआर के 20 से अधिक स्कूल से 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। इससे पहले बतौर मुख्यातिथि गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान व वीमेन एचीवर अवार्डी अंजलि आनंद सेठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले सभी बच्चों का जुनूनी प्रयास और धरातल से जुड़ी समस्याओं के निदान पर जबरदस्त तार्किक और सुझावात्मक क्षमताओं का प्रकटीकरण है जो दूरगामी दुनिया के भविष्य के लिए एक कारागार कदम है। युवा छात्रों के बीच बौद्धिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने में बेहद मददगार होगा। उन्होंने कहा कि हर महान सपने की सफलता आंतरिक ताकत, धैर्य और दुनिया को बदलने के लिए सितारों तक पहुंचने के जुनून पर निर्भर होती है।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राहुल मेनोन, स्कूल निदेशक राहुल मंगला, अमित गर्ग, प्राचार्य प्रेम ओझा, उप-प्राचार्य रिंपी वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement