शिविर में 30 ने किया रक्तदान
07:31 AM Dec 21, 2024 IST
भिवानी, 20 दिसंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा शुक्रवार को स्थानीय बीटीएम चौक स्थित बिजली विभाग के सर्कल कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 30 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान राज्य ऑडिटर धर्मबीर सिंह भाटी, राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान, सचिव लोकेश, राज्य कमेटी सदस्य चांदराम, विजय जांगड़ा व सर्कल सचिव अशोक गोयत ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महान कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करता है, बल्कि एक बेहतर और सहयोगी समाज का निर्माण भी करता है। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल की ब्लड बैंक इंचार्ज मोनिका सांगवान ने बताया कि शिविर में अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement