मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोपाष्टमी पर 30 गौ सेवकों ने किया रक्तदान

08:21 AM Nov 10, 2024 IST
पानीपत की बड़ौली गौशाला में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को स्मृति चिन्ह देते रविंद्र मिटान प्रधान व अन्य। -हप्र

पानीपत, 9 नवंबर (हप्र)
पानीपत में रिफाइनरी रोड स्थित बलराम गौशाला बड़ौली में शनिवार को गोपाष्टमी पर्व पर हवन करके विश्व कल्याण की कामना की गई। उसके बाद बलराम गौशाला समिति द्वारा सिविल अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 30 गौ सेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ फ्लाइंग क्लब के सदस्यों नितिन अरोडा, दीपक कुमार, अशोक कुमार व विक्की और बडौली के सरपंच सोनू मिटान, गौशाला प्रधान रविंद्र बड़ौली, योगेंद्र मिटान बड़ौली, समाजसेवी जयभगवान संधु, मास्टर रण सिंह, सुरेंद्र मान व धर्मबीर राठी आदि ने रक्तदाओं को बैज लगाकर किया और अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
सिविल अस्पताल की टीम में डा. रजत गुप्ता, नरेश जागलान, सोमवीर सिंह, सीमा, विक्की व मोना मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने भी शिरकत की और मंत्री द्वारा गौपाष्टमी पर्व पर गायों को गुड, दलिया व चारा खिलाया गया। गौशाला समिति के प्रधान रविन्द्र मिटान बड़ौली, संजय शर्मा व मंजीत आदि ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा सहित सभी अतिथियों और सिविल अस्पताल के डाक्टरों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री के साथ समाजसेवी अवतार शास्त्री व सुलेख डिडवाडा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement