30 को ‘पंजाब बंद’ की तैयारियां शुरू
अबोहर, 27 दिसंबर (निस)
खनौरी बॉर्डर पर पिछले 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने 30 दिसंबर सोमवार को पंजाब बंद का ऐलान किया है। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद के दौरान सड़क और रेल यातायात ठप्प रहेगा। इस बारे में तैयारियां शुरू करते हुए किसान नेताओं ने गांवों में मुनादी करवानी शुरू कर दी है। शहरों में विभिन्न व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की जा रही है।
संयुक्त किसान मोर्चो गैर राजनीतिक के प्रांतीय महासचिव गुणवंत सिंह, बक्शीस संधू और सोना संधू ने बताया कि 30 जनवरी के बंद को लेकर शहर के आसपास सभी मार्गों पर नाके लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर किसान मोर्चा लगाएंगे। सब्जी, दूध या अन्य किसी प्रकार की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।
........