क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 3 युवक गिरफ्तार
पानीपत, 19 जनवरी (हप्र)
सीआईए वन पुलिस टीम ने होटल के कमरे में बैठकर क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली कर रहे तीन युवकों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक टैब व छह मोबाइल फोन बरामद किये हैं। सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि उनकी एक टीम शनिवार शाम को गश्त के दौरान रामलाल चौक के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि एक होटल के कमरा नंबर 201 में तीन युवक टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। पुलिस टीम कमरे में पहुंची तो बैड पर बैठे तीनों युवकों ने अपने मोबाइल बैड पर रख दिए। युवकों के आगे एक लैपटॉप व एक टैब रखा था। जिस पर टी-20 बिग बास, हॉट सिक्सर्स रेनी गेट चल रहा था।
पुलिस ने सट्टा खेल रहे तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उनकी पहचान विजय उर्फ रिंकू निवासी देशराज कॉलोनी, ईश कुमार निवासी ग्रीन पार्क तहसील कैंप व अशोक निवासी वधावा राम कॉलोनी तहसील कैंप के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में केस दर्ज कर लिया। रविवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया।