पार्किंग में ट्रक से कुचला गया कंडक्टर
10:15 AM Jan 20, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 19 जनवरी (हप्र)
पानीपत जिले के गांव बाल जाटान में एक ट्रक की चपेट में आने से कंडक्टर कुचला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। थाना सदर पुलिस ने रविवार को बबलू यादव की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बबलू यादव ने बताया कि वह गांव रघुराज नगर, जिला सतना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह ट्रक पर ड्राइविंग करता है और उसके पास वहां का ही मानिक लाल यादव कंडक्टर का काम करता था। वे शनिवार को पानीपत के गांव बाल जाटान के पालीमर ट्रमिनल से प्लास्टिक दाना लेने आए थे। उसे पता चला कि शाम करीब 5 बजे पार्किंग में मानिक लाल काे किसी अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया है।
Advertisement
Advertisement